DropDown

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Labels

Wednesday, August 5, 2015

योग करो

योग करो मेरे भाई, योग करो मेरी बहना-2
अन्त समय तक इस जीवन में सदा स्वस्थ ही रहना।-2
योग तन करे से तन के सारे रोग मिटेंगे।
योग करे से मन के सारे दोष मिटेंगे।
रोगों से बचकर के प्राणी, सदा ही हँसते रहना।़
योग करो मेरे भाई, योग करो मेरी बहना-2
प्राणायाम करो मेरे भाई, प्राणायाम करो मेरी बहना-2
भस्त्रिका, कपालभाति, बाहृय को नित्य ही करना।
अनुलोम-विलोम, उज्जायी को नित्य ही करना।
भ्रामरी, उद्गीथ, प्रणव का ध्यान भी धरना।
योग को जीवन में अपनाओ, ये है सच्चा गहना।
योग करो मेरे भाई, योग करो मेरी बहना-2
प्राणायाम करो मेरे भाई, प्राणायाम करो मेरी बहना-2
अन्त समय तक इस जीवन में सदा स्वस्थ ही रहना-2
जातिवाद, मजहब की दीवारों को तोड़ो,
भारत स्वाभिमान से हर भाई को जोड़ो।
भारत को हम स्वस्थ बनायें, भारत को हम स्वर्ग बनायें।
ये है सबका सपना, ये मूल मंत्र है अपना।
योग करो मेरे भाई, योग करो मेरी बहना-2
प्राणायाम करो मेरे भाई, प्राणायाम करो मेरी बहना-2
अन्त समय तक इस जीवन में सदा स्वस्थ ही रहना-2

3म् कहे मेरे भाई 3म् कहे मेरी बहना।।

No comments:

Post a Comment